Day: October 13, 2025

जब-जब जंगल आन्दोलन की बात होगी तब-तब देवेन्द्र माझी का नाम इतिहास के पन्नों का गौरव बनेगा,श्रद्धांजलि सभा की तैयारी पूरी, आज गोइलकेरा में हजारों की संख्या में जुटेंगे जंगल आंदोलन के पुरोधा देवेंद्र माझी के अनुयायी।

आखिरकार भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद के प्रयास से पहाड़िया गांव में पहुंचा ट्रांसफार्मर, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक माह से जल गया था पहाड़िया गांव पचाड़ पहाड़ का विद्युत ट्रांसफार्मर, मांगों को लेकर भाजपा नेता की अगुवाई में पहाड़िया समुदाय के लोगों ने कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन।