घाटशिला उपचुनाव : झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने भरा नामांकन, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रहे साथ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उमेश कान्त गिरि

घाटशिला

घाटशिला उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच राजनीतिक जंग आज से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। शुक्रवार को झामुमो प्रत्याशी एवं दिवंगत शिक्षा मंत्री सह घाटशिला के पूर्व विधायक रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने सोमेश सोरेन के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा,
घाटशिला की जनता ने रामदास सोरेन पर जो विश्वास जताया था, वह हमारे लिए एक पारिवारिक संबंध की तरह है। रामदास जी अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी निष्ठा, मेहनत और जनता के लिए समर्पण को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब सोमेश निभाएंगे। घाटशिला सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि मेरा परिवार है।”
नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और समर्थक भी उपस्थित रहे। घाटशिला उपचुनाव को लेकर अब झामुमो और भाजपा दोनों ने अपनी कमर कस ली है। आने वाले दिनों में क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज होने की संभावना है।

UMESH KANT GIRI
Author: UMESH KANT GIRI

Leave a Comment

और पढ़ें