जगन्नाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार के बिरोध में जगन्नाथपुर सर्वदलिय संघर्ष समिति नें खोला मोर्चा, 21 को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन व पदयात्रा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर अंनुमंडल मुख्यालय के जगन्नाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार पर कमिशन खोरी, कार्यालय में नहीं बैठना, संवेदकों से सत्यापन रिपोर्ट भेजने के नाम पर 30- 30 हजार रूपये कमिशन मांगना, अबुआ आवास, नरेगा आदि कार्यों में खुलेआम कमिशन लिए बगैर कोई भी फाईल को पूर्ण नहीं करना, यहां तक कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में कमीशन खोरी, इन सभी मामलों को लेकर जगन्नाथपुर सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले बीडीओ सत्य कुमार के बिरूद्व मोर्चा खोला गया है.समिति के द्वारा भ्रष्टाचार बीडीओ सत्यम कुमार को अविलंब हटाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक मंगलसिंह बोबंगा के अध्यक्षता में कोलहान हितैशी पुस्तकाल्य में एक बैठक की गई जिसमें कई मुखिया, संवेदक और आम जनमानस शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया 21 अक्टूबर मंगलवार को सभी प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा कोलहान हितैशी पुस्तकालय जगन्नाथपुर में जुटान होगा. और एक नुक्कड़ सभा सिंह मार्केट स्थित होगी तथा सभा के बाद सभी प्रदर्शनकारी पदयात्रा कर धरना स्थल जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय पहूंच कर प्रदर्शन करेगें उसके बाद छह सूत्री मांग पत्र बीडीओ के खिलाफ एसडीओ जगन्नाथपुर को सौंपा जायेगा. जगन्नाथपुर प्रखंड सर्वदलिय संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबंगा के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना य्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. सिंह मार्केट स्थित किया जायेगा. मांग पत्र मुख्यरूप से भ्रष्टाचार में लिप्त जगन्नाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलंब तबादले की मांग की. मौके पर शनिवार को हुई बैठक में पूर्व विधायक मंगलसिंह बोबंगा, ज्वाला कोड़ा, मंजित कोड़ा, नवाज हुसैन उर्फ बिरसा, कृष्णा सिंकु, सोहल अहमद, बिपिन हेंब्रम, सुखराम पुरती, सिताराम लागुरी, मुमताज, शामुयल , मुखिया श्रीमती जयंती उरांव, जगन्नाथपुर मुखिया जोवेल भूंईया, स्मिता सिंकु, जुलियश हेंब्रम, जैना केराई आदि उपस्थित थे.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें