मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मुण्डूई मैदान में आयोजित बदना पूजा के अवसर पर लगे मुण्डुई मैदान में मेला को देखने आई गुमरिया गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ पांच यूवकों में मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया गया. इधर जगन्नाथपुर पुलिस मुण्डूई गांव के बिडिओ सरदार, जकराज सरदार, चोटराय सरदार तथा कांदरकोड़ा गांव के रवि सरदार को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार यह घटना शुक्रवार रात अहले सुबह करीब 2:30 से 3 बजे की मुंडुई गांव की बताई जा रहा है. पीड़िता अपने गाँव गुमरिया से मुंडुई गांव में अपने भाई के साथ बदना पूजा के झूमर मेला देखने आई थी। वहां से लौटने के दौरान देर रात रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

गुमुरिया पंचायत समिति सदस्य ने सीओ को दी सूचना

पंचायत समिति सदस्य सुभाष लागुरी ने इसकी सूचना जगन्नाथपुर अंचलाधिकारी मनोज मिश्रा व जगन्नाथपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है.इधर स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। वहीं, पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूछ ताछ कर रही है तथा अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस सबंध में जगन्नाथपुर एसडीपीओ राफेल मुर्मू से पूछे जाने पर बताया गया कि एक नबालिग लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया गया है जिसमें चार लोगों की गिरफ्तारी हो गयी है और एक अन्य को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.इस घटना को सुलझाने के लिए जगन्नाथपुर थाना प्रभारी के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।