उमेश कांत गिरि / घाटशिला: धरमबहाल पंचायत के चुनुडीह गोड़पाड़ा एवं कृष्णानगर में ग्रामीणों के साथ बैठक कर झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को विजयी बनाने का रणनीति बनाने के लिए किये गये बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा विधायक श्री समीर कुमार मोहंती तथा झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री माननीय बैद्यनाथ राम उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित ग्रामीण महिला एवं पुरूष को संबोधित करते दोनों वक्ताओं ने दिवंगत मंत्री स्व रामदास सोरेन के द्वारा घाटशिला विधानसभा में किए गए विकास कार्यों को विस्तार से बताते हुए साथ ही झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे। विभिन्न प्रकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुर्व केन्द्रीय सदस्य कान्हु सामंत, शहरी प्रभारी काजल डांन, सुखलाल हांसदा, गोपाल कोयरी, अमित राय, अम्लान राय, चंचल सरकार, सुजय सिंह, सत्यजीत कुंडू, कमल दास, मुखिया श्री बनाऊ मुर्मू, महेश्वर लोहार, अंकुर कावरी, भानु दोलाई आदि उपस्थित थे।









