मुसाबनी/पूर्वी सिंहभूम
श्याम मित्र मंडल मुसाबनी के द्वारा मुसाबनी नंबर 03 स्थित महाकालेश्वर शिव मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्याम मित्र मंडल मुसाबनी के द्वारा आयोजित इस भजन संध्या में मंदिर परिसर में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया और पूजा पाठ की गई।
साथ ही महिला पुरुष कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक श्याम भजन गाकर श्याम बाबा को रिझाया।इस अवसर पर बाल कलाकार और महिला पुरुषों के द्वारा एकनसे बढ़कर एक भक्ति संगीत प्रस्तुत कर माहौल में चार चांद लगा दिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम मित्र मंडल मुसाबनी के मनोज अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,शुभाष सिंघानिया, विकाश गोयल,दीपक अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल,राजू अग्रवाल,कबि अग्रवाल,आशा अग्रवाल,सरिता अग्रवाल, प्रीति सिंहानिया,संगीता गोयल,अनिता अग्रवाल और स्वाति अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा।