अग्रसेन भवन में मुसाबनी में बाजार समिति का त्रिवार्षिक सम्मेलन का हुआ आयोजन, सरदार राजू सिंह दोबारा चुने गए बाजार समिति का अध्यक्ष,दीपक अग्रवाल उपाध्यक्ष चुने गये।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुसाबनी/पूर्वी सिंहभूम 


मुसाबनी बाजार समिति का त्रिवार्षिक सम्मेलन मुसाबनी अग्रसेन भवन में देर शाम संपन्न हो गया। आयोजित इस सम्मेलन में मुसाबनी बाजार समिति का पुनर्गठन किया गया जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष सरदार राजू सिंह को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष चुन लिया गया।आयोजित इस त्रिवार्षिक सम्मेलन में  अध्यक्ष सरदार राजु सिंह ने मुसाबनी बाजार समिति के पुरानी कमेटी को भंग कर नए शिरे से  चुनाव की घोषणा की।

मुसाबनी बाजार समिति के दुसरे बार अधक्ष चुने जाने के बाद सरदार राजू सिंह को बधाई देते दुकानदार|

इस बैठक का संचालन जलधर प्रधान द्वारा किया गया। जिसमें सबसे पहले सरदार राजू सिंह द्वारा 3 साल दुकानदारों द्वारा किए गए सहयोग के लिए आभार जताया, साथ ही उन्होंने कहा कि बाजार समिति अपने कार्यकाल में कई ऐसे काम किए गए हैं जो बाजार के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहे हैं।

साथ ही कई काम ऐसे हैं जो अधूरे रह गए, चुनाव के बाद जो भी अध्यक्ष बने उसे जरूर पूरा करे। इस अवसर पर दुकानदारों ने अपनी राय रखते हुए कहा कि बाजार में सुचारू बिजली की समस्या, सार्वजनिक शौचालय की समस्या भी बनी हुई है। पार्किंग की समस्या भी बाजार में है। इस पर यह तय हुआ की सबसे पहले चुनाव के बाद इन सब समस्याओं का निदान किया जाएगा। इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

चुनावी प्रक्रिया में दुकानदारों को संबोधित करते बाजार समिति के अधक्ष सरदार राजू सिंह सरदार

चुनावी प्रक्रिया शुरू करते हुए सर्वसम्मति से  अध्यक्ष पद पर सिर्फ एक नाम सरदार राजू सिंह का आया। जिसके कारण उन्हें निर्विरोध मुसाबनी बाजार समिति का दूसरी बार अध्यक्ष चुन लिया गया। जिसका सभी ने हाथ उठाकर व उनके पक्ष में नारा लगाकर उनका समर्थन किया।इसी तरह बाजार समिति के महासचिव पद पर पप्पू अली,उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल,सहसचिव पवन सिंहानिया,शम्भू कुमार को कोषाध्यक्ष,जलधर प्रधान मीडिया प्रभारी,पद पर सर्वसम्मति से चुन लिया गया। इसके साथ ही समिति के सलाहकार के रूप में इम्तियाज अंसारी और अकबर अली को मनोनीत किया गया है।जबकि बाजार समिति के संचालन में सहयोग करने के लिए सर्वसम्मत्ति से शुरेश पोद्दार, मानस नमाता, वीरेंद्र शर्मा, संजय गुप्ता, इम्तियाज अली,सोनू हाजी,सरफराज अंसारी,जमीरअहमद,मो. तस्लीम,शिवराम प्रमाणिक, मोहम्मद नरुल,अकबर खान,प्रीतम राज उर्फ रिंकू,तपन दत्ता,रॉबिन भकत, धर्मेन्द्र सिंह,तारक गिरी,दीना अग्रवाल,किशोर वर्धन,राइसआजम,उमाशंकर शर्मा को चुना गया है।

चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी और सदस्यों फूल माला और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया है। लगातर दूसरी बार मुसाबनी बाजार समिति के अध्यक्ष चुने जाने पर अध्यक्ष सरदार राजू सिंह ने मुसाबनी बाजार समिति के सभी दुकानदारों के प्रति अपना आभार जताया है और उनके उम्मीद पर खड़ा उतरने की बात कही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

जमशेदपुर के बरसोल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर एक यात्री बस से पुलिस ने 8 किलो गांजा बरामद किया है. जिसका अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आंका जा रहा है l ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l