धालभूम एसडीओ पारुल सिंह का तबादला,इनके जगह अब शताब्दी मजूमदार होंगी धालभूम की नई एसडीओ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर


पूर्वी सिंहभूम जिले में पदस्थापित कई अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसको लेकर राज्य सरकार के द्वारा आज शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

पारुल सिंह

शताब्दी मजूमदार

सरकार के द्वारा जारी आदेश के बाद अब धालभूम अनुमंडल का नया एसडीओ शताब्दी मजुमदार को बनाया गया है. यहां तैनात एसडीओ पारुल सिंह जमशेदपुर में थीं. उनका ट्रांसफर हो गया है. पारुल सिंह की जगह पर आईटीडीए की पूर्व परियोजना निदेशक शताब्दी मजुमदार की पोस्टिंग की गई है. पारुल सिंह के साथ-साथ कुल छह प्रशासनिक पदाधिकारियों का तबादला जिले से किया गया है।जिसमे 03 एडीएम, 01 एसडीएम और एक कार्यपालक दण्डाधिकारी शामिल हैं. एसओआर सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर महेंद्र कुमार उप को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में भेजा गया. एनईपी के निदेशक व प्रभारी एडीसी अजय कुमार साव भी बदल दिए गए हैं, उन्हें कोल्हान के परिवहन प्राधिकार के सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया है. मानगो नगर निगम के अपर आयुक्त रंजीत लोहरा स्वास्थ्य विभाग में उप सचिव बनाये गए हैं.

देखें अधिसूचना……

धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह की जगह आईटीडीए की पूर्व परियोजना निदेशक शताब्दी मजूमदार लेंगी वह फिलहाल वित्त विभाग में अवर सचिव पद पर हैंजिला कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता की जगह सरायकेला के डीटीओ शंकराचार्य समद लेंगे. एडीएम लॉ एंड आर्डर पद पर आईएएस अधिकारी और खूंटी के एसडीएम अनिकेत सचान लेंगे.
जिले में कार्यपालक दण्डाधिकारी का दायित्व सम्भाल रहे सुमित प्रकाश का तबादला हो गया है. उन्हें ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थापित किया गया है.

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l