पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चाईबासा में जिला पुलिस के द्वारा जन सूचना समाधान कार्यक्रम का किया गया आयोजन,सुनी गई फरियाद।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुजीत कुमार


चाईबासा

झारखंड में पुलिस प्रशासन को थाना स्तर पर लोगों की फरियाद सुनने और घटनाओं से सम्बंधित एफआईआर लेने में आना-कानी करने की लगातार मिल रही सूचना पर पुलिस मुख्यालय ने राज्य भर में इसमे सुधार करने और पब्लिक फ्रेंडली बनाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है।

मंच पर उपस्थित डीआइजी, एसपी,डीसी और अन्य अधिकारी

इसी के तहत चाईबासा में पुलिस प्रशासन की ओर से जन सूचना समाधान कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पिल्लई हॉल में आयोजित किया गया ।जिला पुलिस के द्वारा आयोजित इस समाधान कार्यक्रम में शहर से लेकर गांव तक के आमजन अपनी अपनी समस्याओं को लेकर इस कार्यक्रम में पहुंचे,और समस्याओं और शिकायतों को दर्ज कराया।

इस शिविर में आमजनो के सहूलियत के लिये पुलिस प्रशासन की ओर से चार स्टॉल बनाए गए थे जिसमें सभी लोग अपने-अपने शिकायत पत्र जमा किये। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से शिकायत पत्र लेने के बाद जनता को रिसीविंग भी दिया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान रेंज के डीआईजी मनोज रतन चोथे, डीसी कुलदीप चौधरी एसडीओ अनिमेष रंजन, एसपी आशुतोष शेखर,सहित काफी संख्या में जिला प्रशासन के लोग उपस्थित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी मनोज रतन चोथे ने कहा कि यहां हर शिकायत और समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा।

आम जनो को संबोधित करते हुए डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा की किसी भी मोहल्ले गांव में किसी भी तरह का गलत काम हो रहा है उसका शिकायत आप फो,व्हाट्सएप और ई-मेल के द्वारा भी शिकायत कर सकते हैं हर शिकायत का जल्द से जल्द निष्पादन किया जाएगा यह कार्यक्रम हर जिला में चलाया जा रहा है इसके बाद हर थाना में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम में सदर थाना के थाना प्रभारी मुफस्सिल के थाना प्रभारी रंजीत उरांव एवं सभी पुलिसकर्मीयों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।

 

 

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool