शुभम राणा/बहरागोड़ा
बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार देसर शाम मोटर साईकिल की सीधी टक्कर में एक बैक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया|
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की रविवार की देर शाम तक़रीबन 08 बजे बहरागोड़ा के बनकाटा निवासी तपन नायक नामक युवक किसी काम से कहीं जा रहा था,इसी दौरान बहरागोड़ा के चौरंगी में बहादुर चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही एक दूसरी बाईक के साथ आमने सामने से टकरा गया | दो बाईकों के आमने साम्ने से हुई जोरदार टक्कर में तपन कुमार नायक सड़क पर ही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से निःशुल्क 108 एम्बुलेंस की मदद से बहरागोड़ा प्राथमिक केंद्र पहुंचाया गया जहां इसका इलाज चल रहा है |