बहरागोड़ा के चौरंगी में चौरंगी बाहादूर चौक के पास दो बाईक की आमने सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल |

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शुभम राणा/बहरागोड़ा

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार देसर शाम मोटर साईकिल की सीधी टक्कर में एक बैक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया|

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की रविवार की देर शाम तक़रीबन 08 बजे बहरागोड़ा के बनकाटा निवासी तपन नायक नामक युवक किसी काम से कहीं जा रहा था,इसी दौरान बहरागोड़ा के चौरंगी में बहादुर चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही एक दूसरी बाईक के साथ आमने सामने से टकरा गया | दो बाईकों के आमने साम्ने से हुई जोरदार टक्कर में तपन कुमार नायक सड़क पर ही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से निःशुल्क 108 एम्बुलेंस की मदद से बहरागोड़ा प्राथमिक केंद्र पहुंचाया गया जहां इसका इलाज चल रहा है |

 

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।