बहरागोड़ा के चौरंगी में चौरंगी बाहादूर चौक के पास दो बाईक की आमने सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल |

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शुभम राणा/बहरागोड़ा


बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार देसर शाम मोटर साईकिल की सीधी टक्कर में एक बैक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया|

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की रविवार की देर शाम तक़रीबन 08 बजे बहरागोड़ा के बनकाटा निवासी तपन नायक नामक युवक किसी काम से कहीं जा रहा था,इसी दौरान बहरागोड़ा के चौरंगी में बहादुर चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही एक दूसरी बाईक के साथ आमने सामने से टकरा गया | दो बाईकों के आमने साम्ने से हुई जोरदार टक्कर में तपन कुमार नायक सड़क पर ही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से निःशुल्क 108 एम्बुलेंस की मदद से बहरागोड़ा प्राथमिक केंद्र पहुंचाया गया जहां इसका इलाज चल रहा है |

 

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool