धालभूम अनुमंडल में नवपदस्थापित एसडीओ शताब्दी मजुमदार ने जमशेपुर में लिया पदभार,निवर्तमान एसडीओ पारुल सिंह ने गुल्दस्स्ता देकर किया स्वागत |

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर


पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूम अनुमंडल की एसडीओ पारुल सिंह का तबादला हो गया है, इनकी जगह पर शताब्दी मजुमदार को धालभूम अनुमंडल का नया एसडीओ बनाया गया है | सरकार द्वारा शनिवार को जारी आदेश के बाद रविवार को धालभूम अनुमंडल में नव पदस्थापित एसडीओ शताब्दी मजुमदार लौह नगरी जमशेदपुर पहुंची , और एसडीओ कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया |

निवर्तमान एसडीओ पारुल सिंह से पदभार ग्रहण करती धालभूम अनुमंडल की नव पदस्थापित एसडीओ शताब्दी मजुमदार

इस अवसर पर एसडीओ कार्यालय पहुँचने पर नए एसडीओ शताब्दी मजुमदार का निवर्तमान एसडीओ पारुल सिंह ने गुल्दस्स्ता देकर इनका स्वागत किया और अपना प्रभार विधिवत रूप से शताब्दी मजुमदार को सौंपा|इस दौरान एसडीओ कार्यालय केसभी छोटे बड़े कर्मचारीयों के द्वारा भी नए एसडीओ शताब्दी मजुमदार का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और परिचय पात्र किया | इस मौके पर नवपदस्थापित एसडीओ शताब्दी मजुमदार ने कहा की जमशेदपुर में वे आम जानो के लिए हमेशा उपलब्द्ध रहेगी और जनता की हर छोटी बड़ी साम्स्याओं का त्वरित समाधान करने का प्रयास वो करेंगी |

 

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool