पोटका
झारखंड में चुनावी बिगुल बजते ही राजनैतिक दलों और राजनेताओं में भागदौड़ के बीच रूठने मनाने का खेल भी जोरशोर से शुरू हो गया है।
भाजपा आलाकमान के द्वारा सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद टिकट के लिए टकटकी लगाए नेताओं में जिन्हें टिकट नही दिया गया उनमे हाय तौबा मची है । और पार्टी से बगावत पर उतारू हैं।
इसी में से एक हैं पोटका विधानसभा से 03 बार विधायक रहीं मेनका सरदार ।जिनका टिकट काटकर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को भाजपा ने पोटका विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है।
मीरा मुंडा के टिकट के घोषणा के तुरंत बाद ही रातोरात पूर्व विधायक मेनका सरदार ने भाजपा के पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से भी अपना स्तीफा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेज दिया।
जिसके बाद मान मनौवल का दौर शुरू हो गया।
जिसके बाद पोटका विधानसभा से टिकट काटे जाने से नाराज पूर्व विधायक मेनका सरदार की नाराजगी दूर हो गई है. सोमवार को बीजेपी से टिकट हासिल करने वाली डॉ. मीरा मुंडा ने उनकी नाराजगी दूर कर दी है. ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें डॉ मीरा मुंडा मेनका सरदार के घर पहुंचती है, उनके पांव छूती है, आशीर्वाद लेती है, उसके बाद मेनका सरदार ने उन्हें गले लगा कर विजयी भव का आशीर्वाद दिया.
भारतीय जनता पार्टी और डॉ. मीरा मुंडा के लिए यह तस्वीर सुखद हो सकता है. मगर पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक है ऐसा कहना फिलहाल जल्दबाजी होगा. मगर डॉ मीरा मुंडा के पति पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा राजनीति के वो अर्जुन है जिन्हें मछली के आंख को भेदना में महारत हासिल है. ये अलग है कि फिलहाल उनके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. यही वजह है कि तीन- तीन बार खरसावां से चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री बने अर्जुन मुंडा लगातार हार के बाद उन्होंने अब पोटका का रुख किया है. और यहां से अपनी जीवन संगिनी डॉक्टर मीरा मुंडा को टिकट दिलाकर राजनैतिक संजीवनी लेने का काम किया है।