देवघर के बिलाषी स्थित शिवपुरी मोहल्ले में प्राइवेड बस डिपो में लगी आग, 4 बसें जलकर हुई राख।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर

देवघर के बिलाषी स्थित शिवपुरी मोहल्ले में प्राइवेड बस डिपो में लगी आग, 4 बसें जलकर हुई राख।

देवघर। नगर थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरी मोहल्ले में एक प्राइवेट बस डिपो में खड़ी बसों में आग लग गई, जिससे चार बस जलकर राख हो गई।

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने अग्निशमन कार्यालय को दी सूचना मिलते ही अग्निसमन घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया।

1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया, आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है फिलहाल घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को भी दे दी गई है, पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है, वही एसोसिएशन ऑनर दिनेशानंद झा का कहना की लगातार यहां असामाजिक तत्वों के द्वारा अड्डा लगाया जाता है।

उनके द्वारा ही इस कांड को किया गया है, वही अग्निशमन के पदाधिकारी गोपाल यादव ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, 4 बस जल के राख हुई है, वही अन्य 10 बसों को बचा लिया गया है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।