देवघर
देवघर के बिलाषी स्थित शिवपुरी मोहल्ले में प्राइवेड बस डिपो में लगी आग, 4 बसें जलकर हुई राख।
देवघर। नगर थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरी मोहल्ले में एक प्राइवेट बस डिपो में खड़ी बसों में आग लग गई, जिससे चार बस जलकर राख हो गई।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने अग्निशमन कार्यालय को दी सूचना मिलते ही अग्निसमन घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया।
1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया, आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है फिलहाल घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को भी दे दी गई है, पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है, वही एसोसिएशन ऑनर दिनेशानंद झा का कहना की लगातार यहां असामाजिक तत्वों के द्वारा अड्डा लगाया जाता है।
उनके द्वारा ही इस कांड को किया गया है, वही अग्निशमन के पदाधिकारी गोपाल यादव ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, 4 बस जल के राख हुई है, वही अन्य 10 बसों को बचा लिया गया है।