सराईकेला में डीसी और एसपी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • डीसी ने कहा-अपने और अपने परिवार के लिए सड़क-सुरक्षा नियमों का करें अनुपालन।

सराईकेला


परिवहन विभाग के द्वारा 01-31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला,पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत एवं जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा के आयामों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा तथा इसमें लोगों को यातायात नियमों – सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने आमजनों से अपील किया कि वह मोटर साइकिल का परिचालन हेलमेट पहनकर निर्धारित गतिसीमा में करें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चालक अपने और अपने परिवार के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन करें तथा अपने आस-पास के लोगो को भी प्रेरित करें।पुलिस अधीक्षक ने कहा की परिवहन विभाग एवं ट्रेफिक पुलिस संयुक्त रुप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर अभियान को सफल बनाने तथा लोगो को यातायात नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहाँ की जागरूकता उद्देश्य से विभिन्न थाना क्षेत्रों मे सड़क स्थित विभिन्न रेस्टोरेंट/ढाबा मे अभियान के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन तथा वाहन चलाते समय शराब आदि नशा का उपयोग ना करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री कमलेश दास एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool