गुमला भुरसो गाँव के मज़दूर मजदूरी करने के लिए बिहार के बेगूसराय जिला गया हुआ था जहाँ मज़दूर की गोली मारकर हत्या हो गई l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुमला

झारखंड के गुमला जिले के भुरसो गाँव के एक युवक मजदूरी करने के लिए बिहार के बेगूसराय जिला गया हुआ था, जहाँ इसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है lबताया जा रहा है कि गुमला के सिसई प्रखंड क्षेत्र के भूरसो गांव निवासी बिरसा उरांव के 22 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण उरांव परिवार के भरण पोषण की खातिर मजदूरी करने के लिए बिहार गया हुआ था। जहां बेगूसराय जिले के नावा कोठी थाना क्षेत्र में उसकी गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन बिहार के बेगूसराय पहुंचकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को उनके पैतृक गांव भूरसो लाया गया। युवक के शव भुरसो गांव पहुंचने के बाद उसके घर में मातम का माहौल छा गया।उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना के बारे में मृतक मजदूर के परिजनों ने बताया कि वह पैसे कमाने के लिए बिहार के बेगूसराय गया हुआ था। जहां अपराधियों ने गोली मारकर इसकी हत्या कर दी है।पीड़ित परिजनों ने दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें