जमशेदपुर इ फेडरेशन साइनोलॉजिक इंटरनेशनल एफसीआई और कैनल क्लब ऑफ़ इंडिया के द्वारा जमशेदपुर कैनल क्लब का डॉग शो 77 वां और 78 वां चैंपियनशिप का उद्घाटन जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा किया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर

इस अवसर पर जमशेदपुर कैनल क्लब की चेयरमैन रुचि नरेंद्रन समेत डॉग लवर्स उपस्थित है।

उपयुक्त अन्य मित्तल का स्वागत डॉग के द्वारा गुलदस्ता देकर किया गया। इस डॉग शो में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी डॉग इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं ।कुल 470 एंट्री हुई है। पहले दिन ओबेडिएंट टेस्ट शो होगा। वही जमशेदपुर के उपायुक्त अन्य मित्तल ने कहा कि बहुत सुंदर तरीके से इसका आयोजन किया गया है। इससे हमारा सहनशीलता और सेंसटिविटी प्रजाति के लिए बढ़ती है। शहर वासियों से अपील करता हूं कि डॉग शो आकर जरूर देखें। वहीं उन्होंने कहा कि डॉग के द्वारा मेरा वेलकम किया गया बहुत बेहतरीन तरीके से किया गया और इन डॉग्स को भी जज किया जाता है। अनन्य मित्तल (उपायुक्त जमशेदपुर) वही इस डॉग शो की चेयरमैन रुचि नरेंद्रन ने कहा इंटरनेशनल डॉग शो है। यह शो बहुत हाई स्टैंडर्ड का एफसीआई डॉग शो है। इस डॉग शो को जज करने के लिए पूरी दुनिया से जजेस पहुंचे हैं। इस डॉग शो में भारत के 20 बेस्ट डॉग इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के विभिन्न जगहों पर डॉग्स के द्वारा जो गंदगी हो जाती थी उसके लिए अलग से पैकेट और बॉक्स बनाए जाएंगे ताकि लोग उसे वहां ले जाकर उसे गंदगी को फेंक सके। रुचि नरेंद्र चेयरमैन( जमशेदपुर कैनल क्लब)

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें