चाईबासा
टाटा स्टील के द्वारा कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा में आयोजित मीडिया कप क्रिकेट, 2025 में वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयनम की टीम ने पत्रकार सुधीर पांडेय की टीम को रोमंचक मैच में 06 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया| प्रतियोगिता में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए पत्रकार हरिशंकर गोप को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया|
पश्चिमी सिंहभूम के पत्रकारों के लिए अपने दैनिक भागदौर भरी जिन्दगी से कुछ समय के लिए निजात दिलाने के लिए टाटा स्टील द्वारा मीडिया कप का आयोजन किया गया| चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर रविवार को खेले गए मैच में टीम-बी के कप्तान सुधीर पाण्डेय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम-बी ने हरिशंकर गोप एवं कप्तान सुधीर पाण्डेय की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित15 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 103 रनों का विशाल सा स्कोर खड़ा किया| जिसमे हरिशंकर गोप ने चार चौके एवं दो छक्के की मदद से 40 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली| वहीं कप्तान सुधीर पाण्डेय ने भी जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए दो चौके की सहायता से 29 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट का शिकार हुए। जबकि अन्य बल्लेबाजों में मो० तकीउद्दीन ने दो चौके की मदद से 18 रनों का महत्वपूर्ण योगदान अपने टीक को दिया और अपने टीक के लिए एक सम्मान जनक स्कोर खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| पहली पारी में क्षेत्ररक्षण कर रही पत्रकार राजीव नयनम की टीम-ए की तरफ से सुजीत कुमार एवं सूर्यकांत एक- एक विकेट अपने नाम किया| जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य 103 रन का पीछा करने उतरी राजीव नयनम के नेतृत्व वाली टीम-ए ने जवाबी पारी खेलते हुए मात्र 13 ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत के लिए मिले अपने लक्ष को प्राप्त कर टाटा स्टील मीडिया कप-2025 पर अपना कब्जा जमा लिया। पत्रकार राजीव नायनम की टीम की और से बल्लेबाज रोहन निषाद ने तीन चौके एवं एक छक्का की मदद से आक्रामक 22 रन बनाकर टीम के लिए एक मजबूत नीव तैयार कर दी|
अन्य बल्लेबाजों में सुजीत कुमार ने एक चौका एवं एक छक्का की सहायता से 20 रन,सूर्यकांत ने 15 रनों की बेहतरीन पारी खेल कर आउट हो गए वहीँ खब्बू बल्लेबाज उदय कुमार और रमेश दास 9 रन बनाकर मैच समाप्ति तक क्रिच पर चट्टान की तरह जमे रहे| इस पारी में पत्रकार सुधीर पांडेय के नेतृत्व वाली टीम-बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो० तकीउद्दीन, देवेंद्र सिंह, हरि शंकर गोप एवं तिलक वर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीम को टाटा स्टील के पदाधिकारी ने ट्राफी देकर सम्मानित किया जबकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए पत्रकार सुधीर पाण्डेय की टीम के बल्लेबाज हरिशंकर गोप को प्रदान किया। जबकि बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार टीम- ए के रोहन निषाद को और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरस्कार टीम-बी के मो० तकीउद्दीन को प्रदान किया गया। टाटा स्टील की ओर से मैच के अंपायर एवं स्कोरर तथा ग्राउंड्समैन को भी व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Author: SUJEET KUMAR
news reporter chaibasa