जमशेदपुर में उपायुक्त के निर्देशानुसार टुसु एवं मकर संक्रांति पर्व को लेकर नदी घाटों की कराई गई साफ- सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर


झारखंड के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक मकर संक्रांति को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
टुसु एवं मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी घाटों में स्नान के लिए पहुंचते हैं, श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में ऱखकर उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार नगर निकायों द्वारा नदी घाटों की साफ-सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। इस दौरान शहर के दो मुहानी, मानगो पुल छठ घाट, चाणक्यपुरी समेत अन्य घाटों में श्रदालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर चेंजिंग स्थल व डेंजर लाइन चिन्हित किये गए।
लोक आस्था का पर्व होने के कारण स्नान के लिए नदी साफ एवं स्वच्छ हो इसलिए नगर निकायों द्वारा नदी तटों एवं घाटों की सफाई का काम युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। नगर प्रबंधकों की निगरानी में स्वर्णरखा नदी घाट, दोमुहानी नदी घाट, कल्याण नगर, भुईयाडीह, सती घाट कदमा जैसे नदी घाटों के अलावा अन्य छोटे घाटों एवं पहुंच पथ की साफ-सफाई करायी जा रही है।

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।