लातेहार कुख्यात गेंगस्टर राहुल सिंह गिरोह के 7 सदस्यों को लातेहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, गोलीबारी समेत कई मामलों में वांक्षित थे गिरफ्तार अपराधी, चंदवा थानाक्षेत्र से हुई गिरफ्तारी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लातेहार


लातेहार जिला में विकास कार्य में बाधक बने आपराधिक गिरोह के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गेंगस्टर राहुल सिंह गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल रही है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर एक हथियार, पांच जिन्दा कारतूस, पांच मोबाइल समेत एक बाइक बरामद की है। उक्त गिरफ्तारी जिले के चंदवा थानाक्षेत्र के चिरो मोड़ के समीप यात्रि शेड से हुई है। पूरे मामले पर जानकारी साझा करते हुए लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में गेंगस्टर राहुल सिंह गिरोह के कई सदस्यों का जमावड़ा हुआ है। जिसकी सत्यापन के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा छापेमारी ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान संदिग्ध हालत में यात्री शेड से सभी को गिरफ्तार किया गया। बताया कि पूछताछ में बताया कि बीते 10 जनवरी को NH-I सड़क निर्माण कार्य में जुटा कंपनी के कन्शट्रक्सन साइट में लेवी को लेकर फाइरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें एक हाइड्रा क्षतिग्रस्त हो गया था। बताया कि पूछताछ के दौरान गिरोह के बारे में पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है। जिसे गुप्त रखकर अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

कुमार गौरव, एसपी लातेहार

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

चाईबासा: झारखंड में खास महल लीज नवीकरण एक बड़ी समस्या है और इस पर किसी भी सरकार ने कभी गंभीरता से कोई प्रयास ही नहीं किया। नतीजा यह हुआ कि यह मामला उलझता चला गया और पेचीदा हो गया। अब एक बार फिर से इसके समाधान के लिए कोशिश शुरू हो गई हैं।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


चाईबासा: झारखंड में खास महल लीज नवीकरण एक बड़ी समस्या है और इस पर किसी भी सरकार ने कभी गंभीरता से कोई प्रयास ही नहीं किया। नतीजा यह हुआ कि यह मामला उलझता चला गया और पेचीदा हो गया। अब एक बार फिर से इसके समाधान के लिए कोशिश शुरू हो गई हैं।