जमशेदपुर
जमशेदपुर पोटका थाना क्षेत्र के हाता बिजली सबस्टेशन में हथियार के बल पर दो कर्मियों को रात भर बंधक बना कर 18 लाख के कॉपर क्वायल की चोरी, हथियार से लैस होकर पहुंचे थे
10 अपराधी।पोटका थाना क्षेत्र के हाता में स्थित विद्युत सब स्टेशन से अज्ञात चोरों ने हथियार के बल पर रात्रि ड्यूटी में तैनात दो कर्मियों को बंधक बनाकर लाखो रुपये के कॉपर कोयल की चोरी कर ली है जिससे बिजली विभाग के कर्मचारियों में डर का माहौल हैं।घटना के संबंध में रात्रि ड्यूटी पर तैनात एसबीओ सोनू कुंकल एवं लाइनमैन नयन माल ने बताया कि शनिवार रात के ग्यारह बजे जब हाता फीडर का बिजली किसी कारणवश बन्द हुआ तो वे बाहर निकले उसी वक्त डी वी सी के अंदर पहले से घात लगा बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर उन्हें कमरे में बांध दिया और मोबाइल छीन लिया जिसके उपरांत चोरो ने डीवीसी में रखे पांच एमवीए के ट्रांसफरमर को गैस कटर के काटकर उसमे से कॉपर क्वायल की चोरी कर ली।…गैस कटर से ट्रांसफरमर को काटकर कोयल निकालने में पूरे रात का समय लगा इस दौरान दोनों कर्मचारी बंधक बने रहे. एसबीओ सोनू ने बताया कि अपराधी 10 से 12 की संख्या में थे और सभी हथियारों से लैस थे. सुबह की ड्यूटी पर तैनात लाइनमैन जग्गा सरदार जब सुबह 5:30 बजे ड्यूटी में पहुंचे तो उन्होंने रात्रि कर्मियों को बंधक देखा जिसके उपरांत उसने विभाग के अन्य कर्मियों को मामले की जानकारी दी मामले की सूचना पोटका पुलिस को दे दी गई है।