चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा

इस क्रम में जलाशय परिसर का भ्रमण कर उक्त क्षेत्र में पर्यटन संवर्धन, पानी का संग्रहण व ठहराव, पटवन, सड़क कनेक्टिविटी सहित विविध विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों संग विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

जिसके उपरांत उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को उपरोक्त के निमित्त आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्र से संबंधित विविध जन समस्याओं के बारे में भी उपायुक्त को अवगत करवाया गया। जिस पर उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को तत्काल समस्याओं का निराकरण करने तथा जहां भी आधारभूत संरचना निर्माण की आवश्यकता है, उससे संबंधित विस्तृत जांच प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया।उक्त निरीक्षण के उपरांत उपरोक्त सभी के द्वारा मंझगांव प्रखंड अंतर्गत गुड़गांव नदी किनारे अवस्थित मंझगांव ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जलापूर्ति योजना तहत इंटेक वेल, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं अलग-अलग गांव में जलापूर्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी लेते हुए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा के कार्यपालक अभियंता को योजना तहत अच्छादित सभी गांव में निरंतर जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के संदर्भ में निर्देशित किया गया। साथ ही उपायुक्त के द्वारा जिला स्तर से भी टीम का गठन करते हुए क्षेत्र अंतर्गत सभी जलापूर्ति योजनाओं का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया गया।निरीक्षण भ्रमण के दौरान मझगांव विधायक, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा मंझगांव प्रखंड के सोनापोस पंचायत तहत बेलमा डैम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जलाशय में स्थानीय लाभुक समिति के द्वारा केज कल्चर के माध्यम से किए जा रहे मछली पालन का अवलोकन कर क्षेत्र में पर्यटन संवर्धन तथा पानी ठहराव के आलोक में डैम परिसर का जायजा लिया गया।

 

Author:

news reporter chaibasa

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।