चाईबासा के पिल्लई हॉल में जिला प्रशासन के ओर से 76 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्येक्रम का अयोजन किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा


के पिल्लई हॉल में जिला प्रशासन के ओर से 76 वे गणतंत्र दिवस  में सांस्कृतिक कार्येक्रम का अयोजन

 

जिसमे जिले भर के स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्येक्रम में भाग ले कर एक से बढ़कर डांस प्रस्तुत कर दरसको का मन मोह लिया इस कार्येक्रम में अतिथि के रूप में मनोज रतन चौथे डीआईजी कोल्हान प्रमंडल  आशुतोष शेखर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम ,संदीप कुमार मीणा उप विकाश आयुक्त उपस्थित थे

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें