चाईबासा के जनसंपर्क विभाग में विभाग के पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल के द्वारा पुरानी चीजों से भवन सभागार में प्रदर्शनी किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा


जनसंपर्क विभाग में विभाग के पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल के द्वारा पुरानी चीजों से भवन सभागार में प्रदर्शनी किया गया

यह प्रदर्शनी देखने के लिए काफी लोग मौजूद हुए वही ईशा खंडेलवाल का कहना है कि ऐसा कोई भी पुरानी चीज को बेकार न समझे क्योंकि इस पुरानी चीजों से कई तरह का आकर्षक सामान बन सकता है जैसे की आज जनसंपर्क विभाग के द्वारा पुरानी टाइपराइटर रेडियो चोगा एमप्लीफायर मिक्सर बैटरी चार्जर चैन चम्मच स्पीकर स्टेबलाइजर स्पीकर बॉक्स चोंगा हैंगर माइक स्टैंड इन सभी पुराने चीजों से एक से बढ़कर एक आकर्ष चीजे बनाया गया इसे देख कर या समझ मे आता है कि कभी भी पुरानी चीजे बेकार नही होता अगर आप चाहे तो इन पुरानी चीजो से किसी भी चीज का आकार दे सकते है वही ईशा खंडेलवाल ने बने हुए प्रदर्शनी के बारे में लोगो को बिस्तर से बताई

Author:

news reporter chaibasa

Leave a Comment

और पढ़ें