चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा का मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाइन में 76वें गणतंत्र दिवस पर भू राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक विरुवा ने झंडोतोलन किया ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा

पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा का मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाइन में 76वें गणतंत्र दिवस पर भू राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक विरुवा ने झंडोतोलन किया

 

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और तिरंगे को सलामी ली ।फूलों से सजी खुली जिप्सी से परेड का निवेदन किया। सीआरपीएफ ,जिला पुलिस ,महिला पुलिस, एनसीसी द्वारा मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी गई । गणतंत्र दिवस विभिन्न विभागों द्वारा अपनी उपलब्धियां , योजनाओं कार्यक्रमों से संबंधित आकर्षक झांकी निकाली गई। उत्कृष्ट परेड और झांकियां को प्रस्तुत किया गया। कर करने वालों को भी मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयुक्त कोल्हान हरि कुमार केसरी डीआईजी मनोज रतन चौधरी उपयुक्त कुलदीप चौधरी एसपी आशुतोष शेखर ,सीआरपीएफ के डीआईजी, कमांडेंट सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी आम लोग उपस्थित थे।

Author:

news reporter chaibasa

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।