
चाईबासा

पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा का मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाइन में 76वें गणतंत्र दिवस पर भू राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक विरुवा ने झंडोतोलन किया
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और तिरंगे को सलामी ली ।फूलों से सजी खुली जिप्सी से परेड का निवेदन किया। सीआरपीएफ ,जिला पुलिस ,महिला पुलिस, एनसीसी द्वारा मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी गई । गणतंत्र दिवस विभिन्न विभागों द्वारा अपनी उपलब्धियां , योजनाओं कार्यक्रमों से संबंधित आकर्षक झांकी निकाली गई। उत्कृष्ट परेड और झांकियां को प्रस्तुत किया गया। कर करने वालों को भी मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयुक्त कोल्हान हरि कुमार केसरी डीआईजी मनोज रतन चौधरी उपयुक्त कुलदीप चौधरी एसपी आशुतोष शेखर ,सीआरपीएफ के डीआईजी, कमांडेंट सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी आम लोग उपस्थित थे।

Author: SUJEET KUMAR
news reporter chaibasa