
रांची

माओवादी संगठन के लिए अभेद दुर्ग माने जाने वाले झारखंण्ड के लातेहार जिला के बूढा पहाड़ से विशेष ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों को खदेड़ने और इस क्षेत्र को नक्सल मुक्त बनाने के लिये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड में तैनात सीआरपीएफ बटालियन के सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार को विशिष्ट ऑपरेशन पदक से सम्मानित किया है और उन्हें प्रस्सति पत्र भेजा गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार को दिए इस एवार्ड को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजधानी में रांची में आयोजित 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह में इन्हें ये एवार्ड सौंपा गया।
इनके विशिष्ट कार्य के लिये केंदीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा दिये गए इस एवार्ड को लेकर देश लाईव न्यूज़ परिवार की ओर से भी सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं…..
