लातेहार में भीषण सड़क हादसा, स्कूली बच्चों से भरा ऑटो और पिकअप वैन के बीच टक्कर, 10 बच्चे समेत 12 लोग घायल, 8 की हालत नाजुक, झंडोत्तोलन कर घर वापसी जा रहे थे बच्चे, हेरहंज थानाक्षेत्र के हुम्बू के समीप SH-10 की घटना।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लातेहार


जिला में रफ्तार ने कहर बरपाया है। पूरी घटना हेरहंज थानाक्षेत्र के हुम्बू के समीप SH-10 की है। जहां स्कूली बच्चों से भरा ऑटो और पिकअप वैन में भीषण टक्कर हुई है।

इस घटना में जहां ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं ऑटो में सवार 10 बच्चे समेत 12 लोग घायल हो गये हैं। घटना के बाद स्थल में बच्चों की चीख पुकार से इलाका गमगीन रहा। इधर स्थानीय लोगों की तत्परता से ऑटो में फंसे बच्चे को बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालूमाथ पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक उपचार किया गया। इधर प्रारंभिक उपचार के बाद 10 बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उक्त सभी स्कूली बच्चे ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल हुम्बू के हैं जो झंडोत्तोलन समारोह समापन के बाद स्कूली ऑटो से घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर सामने से आ रही पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। वहीं घटना की सूचना के साथ स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच जानकारी जुटाने में जुट गई है। जबकी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है।

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

रांची – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के संक्रमण की रोकथाम एवं चिन्हित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।


रांची – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के संक्रमण की रोकथाम एवं चिन्हित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।