
जमशेदपुर: मानगो नगर निगम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का किया गया l धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेसी नेता रेयाज़ खान और वार्ड नंबर 23 के आम नागरिकों द्वारा किया गया। जिसका नेतृत्व कांग्रेसी नेता रेयाज़ खान, शफी अहमद खान ,अनवर उल हक शकील अंसारी कर हे थे। उनकी मांगो में क्षेत्र में साफ सफाई, कचरा उठाओ, ब्बीचिंग पाउडर का छिड़काव,रोल, नाला, नाली, जन्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र,स्ट्रीट लाइट, होल्डिंग टैक्स कम करने, पानी का नया कनेक्शन देना शामिल है. इन सारी मुद्दों को लेकर 11 सूत्रीय मागो को उप नगर आयुक्त को सौंपा गया .जिस पर नगर आयुक्त ने यथा शीघ्र काम करने का भरोसा दिलाया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहम्मद मुस्ताक,मोहम्मद हबीब, माशूक खान,मिन्हाज आलम, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद राजू. मोहम्मद ख्वाजा सहित कई लोग मौजूद थे l
