
रांची: जामताड़ा में पार्टी कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने आतंकवाद पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “हमें पहले स्टेन गन और मशीन गन दीजिए। मैं स्वयं देश के दुश्मनों से लडूंगा। अब पाकिस्तान पर निर्णायक हमला जरूरी है।”उन्होंने आतंकवादी घटनाओं के शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए चार महीने का वेतन उनके परिवारों को समर्पित करने की घोषणा भी की। अंसारी ने सरकार से सेना को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने की मांग करते हुए कहा कि अब केवल शब्द नहीं, ठोस कार्रवाई का समय है। हर नागरिक को भी अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
इरफान अंसारी का यह बयान जहां उनकी देशभक्ति की भावना को दर्शाता है। वहीं सरकारों के लिए भी एक स्पष्ट संदेश देता है कि आतंकवाद से निपटने के लिए अब सख्त नीति जरूरी है।
