झारखंड में मनाया गया महाराष्ट्र और गुजरात का स्थापना दिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: राजधानी रांची स्थित राज भवन में दो राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र का स्थापना दिवस मनाया गया । राज भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड में निवास कर रहे तथा यहां के विकास में योगदान दे रहे गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों का अभिनंदन भी किया गया ।कार्यक्रम के संबोधन में झारखंड के राज्यपाल ने कहा कि देश विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी है और इस उपलब्धि में गुजरात और महाराष्ट्र का सबसे अधिक योगदान है दोनों राज्यों का ऐतिहासिक ,सांस्कृतिक और आर्थिक योगदान भारत की विकास यात्रा में अद्वितीय रहा है ।मुझे खुशी है कि इन राज्यों से जुड़े लोग झारखंड में भी विविध क्षेत्र व्यापार उद्योग चिकित्सा शिक्षा एवं सामाजिक सेवा में सराहनीय योगदान दे रहे हैं। हमारे अपर मुख्य सचिव एवं एडीसी, (पुलिस ) भी महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं और यहां अपना योगदान दे रहे हैं ।यहां निवास कर रहे गुजराती और मराठी समाज ने न केवल अपनी संस्कृति को जीवित रखा है बल्कि झारखंड की मिट्टी से अपनापन जोड़कर इसे समृद्ध किया है ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें