पलामू : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत, ग्रामीणों का आरोप- बिजली विभाग की लापरवाही ने ली जान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पलामू: हैदरनगर थाना के उत्तर कोयल मुख्य नहर स्थित मुखर्जी पुल के समीप खरगड़ा गांव का 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार नहर में गिरा था। उसी सड़क से डीजल तेल लेने बाइक से जा रहे सिमरसोत गांव निवासी 45 वर्षीय बिंदु मेहता व 12 वर्षीय उनका पुत्र बिपिन मेहता बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र बाइक समेत झुलस गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि सेमरसोत गांव निवासी बिंदु मेहता की भतीजी की आज सोमवार को बारात आने वाली थी. बिंदु मेहता अपने इकलौते पुत्र बिपिन मेहता को बाइक पर साथ लेकर सुबह तड़के डीजल लेने जा रहे थे, जो शादी में जेनरेटर के लिये इस्तेमाल होने वाला था. घटना की सूचना मिलते ही बिंदु मेहता के परिवार सहित गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. घटना से गांव में मातम का माहौल पैदा हो गया. बिंदु मेहता के घर शादी की खुशी मातम में बदल गई है. परिजनों का अब रो-रोकर बुरा हाल है.घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं परिजनों को हरसंभव मदद व मुआवजा दिलाने की बात कही है.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें