अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की पाकिस्तान को चेतावनी, बोले- ‘रावलपिंडी में लहराएगा भारत का तिरंगा’, भारत की सैन्य ताकत पर किया गर्व, ‘मिसाइलों को मच्छर की तरह मसल रहा भारत 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने दो टूक कहा है कि अगर पूर्ण युद्ध की घोषणा हो जाती है तो भारतीय सेना को पाक अधिकृत कश्मीर न सिर्फ छीन लेना चाहिए बल्कि रावलपिंडी में भारत का तिरंगा लहरा देना चाहिए ऐसा करने से देश की जनता का आत्मविश्वास बढ़ेगा। यहां भारतीय सेना के समर्थन में तिरंगा लेकर मां भारती और भारतीय सेना जिंदाबाद के जयघोष के बाद में उन्होंने कहा कि 2014 के बाद और 2014 के पहले के माहौल में बड़ा अंतर है। 2014 के पहले लोगों के मन में डर था। लेकिन 2014 के बाद, जब से मोदी सरकार आई है, इस सरकार ने जबरदस्त कड़ाई की है।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार उग्रवादियों को भारत में पहले भी भेजती थी, अब भी भेजने का प्रयास कर रही है लेकिन सीमा पर मुस्तैद हमारे जवान उन्हें ढेर कर दे रहे हैं। अब तो पाकिस्तान की सरकार अपने संरक्षण में सुरंग बना कर आतंकियों को भेजती है। उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद पूरा देश एक पैर पर खड़ा है, एकजुट है। भारत की सेना पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे रही है।सारा भारत इस मुद्दे पर एकजुट है, लेकिन जरुरत इस बात की है कि ये युद्ध लंबा न खिंचे। राजनीतिक दल इस युद्ध का राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश न करें। अनावश्यक बयान बाजी से बचें। युद्धकाल में एकता, समरसता सबसे महत्वपूर्ण कारक है। आपरेशन सिंदूर के जवाब में हताश पाकिस्तान आपरेशन लोभान चालू कर सकता है इसलिए सतर्क रहिये, सुरक्षित रहिए। हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान बहुत जल्द भारत के सामने घुटने टेक देगा क्योंकि पाकिस्तान के पास भारत का लंबे समय तक मुकाबला करने की कूबत ही नहीं है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें