चतरा शहर से सटे ईलाके में अज्ञात अपराधियों का तांडव, जमीन कारोबारी को मारी गोली ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चतरा :  जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना चतरा-डोभी मुख्य मार्ग (NH-22) पर स्थित डीएवी स्कूल के पास बभने शिव मंदिर के समीप हुई जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े कारोबारी को अंधाधुन गोली मार दी। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए वहीं गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रुप से घायल व्यक्ति का नाम बंधु यादव बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के मुताबिक बाइक में सवार होकर अपराधी अचानक आए और बंधु यादव पर अंधाधुन गोली चला दी। बंधु को पेट और छाती में आधा दर्जन गोलियां मारी गईं। घटना के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। गंभीर अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। यह घटना चतरा जिले में बढ़ते अपराधों और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाती है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें