साकची के होटल में फंदे से झूलता मिला युवती का शव, शराब की बोलत सहित आपत्तिजनक सामन बरामद, पांच गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : साकची के एक होटल से एक युवती शव फंदे से झूलता पाया गया है. इससे देखते ही देखते क्षेत्र में सनसनी में फैल गई है. घटना साकची थाना क्षेत्र के आमबागान थाना परिसर स्थित होटल एल दोराडो की है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में एक युवती समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके साथ पुलिस होटल कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि होटल के कमरे में जहां फंदे से झूलती हुई युवती वहां से पुलिस को शराब की बोतल, सिगरेट और आपत्तिजनक समान मिले हैं. मौके वारदात को देखने से ऐसा लग रहा है कि पहले शराब पार्टी हुई. उस दौरान कमरे में दो युवक और दो युवतियों के होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी है कि ये सभी होटल में कैसे आए और मामला क्या है. इन सारी बिंदुओं पर जांच के बाद ही सारा कुछ सामने आ पाएगा.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें