विश्वकर्मा समाज की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न, प्रदीप शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित, उपाध्यक्ष पद पर दो जीते ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: विश्वकर्मा समाज का आम सभा सह केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। प्रचंड उमस भरी गर्मी में भी मतदाताओं ने पूरे गर्म जोशी के साथ भारी संख्या में मतदान किया, जिसमें समाज के सभी सत्यापित सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग कर गुप्त मतदान द्वारा योग्य उम्मीदवारों का चयन किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर जितेन्द्र शर्मा एवं संजय शर्मा ने अपनी जीत दर्ज की। महामंत्री पद पर दुबारा सुजीत शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए। सहायक महामंत्री पद पर राजकुमार शर्मा एवं राकेश शर्मा ने अपनी जीते। कोषाध्यक्ष पद पर अजीत शर्मा निर्विरोध निर्वाचित किए गए।

इस निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालन में मुख्य चुनाव पदाधिकारी बृजनंदन प्रसाद, चुनाव पदाधिकारी बिरेंद्र शर्मा, शिवकुमार शर्मा एवं मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक अरूण ठाकुर, चुनाव पर्यवेक्षक उमा शंकर शर्मा, अशोक शर्मा एवं चुनाव कार्यसमिति में गौतम शर्मा, प्रभुदयाल शर्मा, अरूण शर्मा, सरवन शर्मा, अशोक शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, राजकिशोर शर्मा के साथ सभी सक्रिय सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर माननीय अनुमंडलाधिकारी, धालभूम के द्वारा चुनाव को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय थाना का सहयोग मुहैया करवाया गया।सभी मतदाता उम्मीदवारों के साथ पूरे गर्मजोशी के साथ सुबह 10:30 बजे से संध्या 5:00 बजे तक लगे रहे। सभी प्रत्याशियों के सामने मतगणना की गई। और मतगणना के पश्चात जीते हुए प्रत्याशीयों को शपथ दिलाकर कार्यभार सौंपा गया।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें