नरगा डैम में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, गौरव को बचाने उतरे अभिषेक की भी गई जान, गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत नरगा डैम में रविवार दोपहर नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान गौरव सिंह (21) और अभिषेक कुमार (19) के रूप में हुई है. दोनों उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के कासगंज मोहल्ला चौक के निवासी थे और जमशेदपुर के माचाबेड़ा में बांस का घर बनाने का काम करते थे. फिलहाल वे गोविंदपुर के माचाडीह गांव में रह रहे थे.

घटना रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे की है. चार युवक नरगा डैम पर नहाने पहुंचे थे. उनमें से गौरव और अभिषेक पानी में उतरे, जबकि दोनों के भाई किनारे खड़े थे. नहाने के दौरान गौरव डूबने लगा. उसे बचाने के प्रयास में अभिषेक भी डूब गया. घटना की सूचना किनारे में मौजूद भाइयों ने परिजनों और पुलिस को दी. रात होने की वजह से उनकी खोजबीन नहीं की जा सकी.सोमवार सुबह करीब 7 बजे दोनों युवकों के शव पानी में तैरते दिखे, जिसे गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. इसके बाद शवों को एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को गांव भेजा जाएगा. एमजीएम थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर इसे हादसा माना जा रहा है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें