साहिबगंज में यात्रियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, एक महिला की मौत , बच्चा सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

साहिबगंज– जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के जिलेबिया घाटी के बजरंगबली मंदिर के समीप सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे यात्रियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट जाने की घटना मे एक महिला की मौत हो गई. वही बच्चा सहित दस लोग गंभीर रूप से घायल गए .वही मौके से ऑटो चालक संजू बास्की फरार हो गया.मामले की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच कर आनन-फानन में दुघर्टना मे घायल हुए सभी लोगो को वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वही मृत महिला के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है .मिली जानकारी के अनुसार घायल हुए सिदो किस्कु की नौ वर्षीय पुत्री रौशमी किस्कु, पुरले किस्कु की पुत्री लिली किस्कु उम्र 10 वर्ष, भागवत बास्की का पुत्र बुधराम बास्की उम्र 14 वर्ष, राजेश मुर्मू की पत्नी कहामुनि सोरेन उम्र 40 वर्ष, मनु मुर्मू की पुत्री मोरिता मुर्मू उम्र 18 वर्ष, पप्पू मुर्मू उम्र 30 वर्ष, बिर्धन हांसदा की पुत्री मरियम हांसदा उम्र 10 वर्ष, जट्टा मुर्मू की पुत्री मेरीला मुर्मू उम्र 13 वर्ष, राम बास्की की पुत्री चंची बास्की उम्र 12 वर्ष, पतरु बास्की की पुत्री मरांगमय सोरेन बोरियो थाना क्षेत्र के बाग़मुंडी के रहने वाले है.साथ ही सभी गंभीर रूप से घायल है । घायलों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग गाँव के ही ऑटो चालक संजू बास्की के ऑटो से बोरियो से साहिबगंज के महादेवगंज स्थित खेत में काम करने के लिए आ रहे थे । इसी दौरान जिलेबिया घाटी से उतरने के दौरान ऑटो में ब्रेक नही लगा जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया । जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें