
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेंटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा. इस पत्र के माध्यम से जिला कांग्रेस ने देश की वर्तमान अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों और भारत-पाक तनावपूर्ण संबंधों के मद्देनजर आम जनमानस की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और जनजागरूकता को प्राथमिकता देने की आवश्यकता जताई.जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने उपायुक्त को अवगत कराया कि कांग्रेस संगठन के 200 से अधिक अनुशासित व समर्पित कार्यकर्ता सिविल डिफेंस के माध्यम से प्रशासनिक तंत्र से जुड़कर राष्ट्रहित में जनसेवा के लिए तत्पर हैं. इन कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर आपदा प्रबंधन, राहत वितरण, प्राथमिक चिकित्सा, नागरिक सुरक्षा और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से लगाया जा सकता है.
मांग पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि इन कार्यकर्ताओं को अल्पकालिक प्रशिक्षण देकर आपातकालीन स्थितियों में जनसहायता हेतु सक्षम बनाया जा सकता है. यह पहल न केवल प्रशासन को सहयोग देगी बल्कि समाज में उत्तरदायित्व की भावना को भी मजबूत करेगी. जिलाध्यक्ष ने पत्र में कांग्रेस के मूल सिद्धांतों की चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी सदैव राष्ट्रसेवा, बलिदान और जनहित को प्राथमिकता देती रही है. यदि कार्यकर्ता विपरीत परिस्थितियों में भी जनता की सेवा कर सकें, तो यह संगठन के लिए गर्व की बात होगी.
प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि प्रशासन इन कार्यकर्ताओं को सिविल डिफेंस के अंतर्गत प्रशिक्षण व मार्गदर्शन प्रदान करे, जिससे इन्हें जनसेवा के अवसर मिल सकें. कांग्रेस ने उम्मीद जताई कि उपायुक्त इस राष्ट्रहितकारी प्रस्ताव पर सहृदयता से विचार कर शीघ्र निर्णय लेंगे.
