
रांची : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने रांची के सिरम टोली फ्लाई ओवर रैंप विवाद से जुड़े मुद्दे पर संज्ञान लिया है.इस संबंध में आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने आज सिरम टोली सरना स्थल का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से इस मुद्दे पर बातचीत की. मौके पर राज्य की पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव और बीजेपी की आरती कुजूर समेत बड़ी संख्या में सरना समाज के लोग और स्थानीय लोग थे. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग कि सदस्य को अपने बीच पाकर लोगों ने भी रैंप विवाद से जुड़े सभी पहलुओं को विस्तार से सबके सामने रखा.
इस संबंध में आयोग की सदस्य आशा लकड़ा और सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली थी जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई.सरना स्थल पर पत्रकारों से बातचीत में आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने कहा कि यह काफी गंभीर मुद्दा है. आने वाले दो-तीन दिनों में इस मुद्दे पर राज्य सरकार से बातचीत होगी.आशा लकड़ा ने कहा कि सामान्य दिन में जब लोगों को सरना स्थल आने-जाने में रैंप की वजह से दिक्कत हो रही है.ऐसे में सरहुल के दौरान बड़ी संख्या में लोग कैसे जुलूस में शामिल हो सकते हैं ।
