हाता पेट्रोल पंप में लूट की घटना को कपाली का जला फिरोज की लीडरशिप में दिया गया था अंजाम, एक हथियार के साथ गिरफ्तार ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के हाता चौक के निकट 6 मई को पेट्रोल पंप में दिन-दहाड़े 25 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने एक हथियार के साथ गिरफ्तार किया है । घटना में शामिल अन्य दो आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं । घटना का खुलासा आज एसएसपी किशोर कौशल की ओर से पुलिस ऑफिस में किया गया । उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों के बारे में भी पता चल गया है. उनकी भी गिरफ्तारी जल्द ही होगी । घटना के उद्भेदन के लिए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग को खास तौर पर लगाया गया था ।घटना में पुलिस ने कपाली डांगोडीह का रहने वाला जला फिरोज उर्फ फिरोज अंसारी को गिरफ्तार किया है । उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक हथियार और जिंदा गोली भी बरामद किया है । उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि घटना में सारीक साह उर्फ घेघा और अफजल अंसारी भी शामिल था.जिस अंदाज में हाता पेट्रोल पंप में लूट की घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया थी ठीक उसी तरह की ओडिशा में भी एक शराब की दुकान से 65 लाख रुपये लूटी थी। तब आरोपी दुकान पर ही लूट की रकम को छोड़कर भाग गए थे । गिरफ्तार जला फिरोज के खिलाफ सिर्फ चांडिल थाने में ही छह मामले दर्ज हैं । इसी तरह से ओडिशा में एक और छत्तीसगढ़ में एक मामला दर्द है । सभी मामले आर्म्स एक्ट और लूट के हैं ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें