पलामू :उत्पाद विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई , भूटान के फर्जी दस्तावेज बनाकर बिहार खपाने की थी योजना, शराब माफियाओं पर चला उत्पाद विभाग का डंडा ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पलामू : उत्पाद विभाग ने करीब 1.25 करोड़ लागत की अवैध शराब को जप्त किया है , वही एक तस्कार को भी गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार देव को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध शराब डाल्टेनगंज से होते हुए जा रही है इस सूचना के आलोक पर उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ा ,जिसमें लगभग विदेशी शराब के रॉयल स्पेशल प्रीमियम व्हिकस्की 180 ml साइज का एक पेटी में 48 पीस थी कुल 1800 पेटी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि यह भूटान के फर्जी दस्तावेज पर बिहार खफाने की तैयारी थी। इस अवैध शराब की मार्केट मूल्य करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए बताई गई है और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए । सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें