जमशेदपुर:असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी को भी नहीं छोड़ा चश्मा और मूर्ति के पास लगे ग्रिल को तोड़ा, विरोध प्रदर्शन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: परसुडीह पूर्वी काली माटी पंचायत ऑफिस के सामने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा की घेरी हुई ग्रिल को सामाजिक तत्वों का द्वारा चोरी करने के नीयत से तोड़ दिया गया जिसे लेकर ग्राम वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया एवं प्रशासन से जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों के गिरफ्तारी की मांग की। महात्मा गांधी मोरियल सोसायटी के अध्यक्ष पीके करवा ने बताया कि यहां मैदान में रात होते ही नशेड़ियों का अड्डा हो जाता है ।मौके पर खुद परसुडीह थाना प्रभारी फ़ैज़ अहमद ने पहुंच कर पूरे क्षेत्र को घूम कर देखा और छानबीन की।इस मौके पर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रभु राम मुंडा , महात्मा गांधी मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष पीके करवा, एवं उत्तरी कालीमाटी के मुखिया उमेश पुराण एवं कई ग्रामीण मौजूद थे ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें