देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को देवघर के शंकरपुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन ऑनलाइन माध्यम से करेंगे। यह स्टेशन जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर स्थित है और इसे “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत आधुनिक रूप में विकसित किया गया है। इस परियोजना पर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। शंकरपुर स्टेशन को एक मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए एलईडी लाइटें, बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय, टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, पार्किंग, प्रवेश और निकास द्वार, साथ ही स्टेशन के अंदर और बाहर सुंदरता करण किया गया है।विकलांग यात्रियों और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। साथ ही, स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है।
स्टेशन के डेवलपमेंट से न सिर्फ स्थानीय बल्कि देवघर एम्स में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज और मरीज के परिजन को भी काफी सुविधा मिलेगी देवघर एम्स का सबसे निकटतम स्टेशन शंकरपुर स्टेशन की है।
स्थानीय कपिल राउत बताते हैं कि अमृत भारत स्टेशन के तहत पिछड़े इलाकों के हाल्ट को विकसित करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम जनमानस के लिए एक बड़ी देन है स्टेशन डेवलप होने से काफी सुविधा मिलेगी ।
स्थानीय मुकेश चौधरी ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन के तहत शंकरपुर स्टेशन का 15 करोड रुपए में कायाकल्प किया गया है स्टेशन का डेवलपमेंट होने से व्यवसाय बढ़ रहे हैं 50 किलोमीटर से भी अधिक के रेंज में यहां पर लोग व्यवसाय करते हैं इस योजना से काफी सुविधा पूरे इलाके को मिला है ।
स्थानीय नकुल सिंह ने बताया कि स्टेशन का कायाकल्प होने से स्टेशन में कई अतिरिक्त रेल का पड़ाव होगा जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ देवघर के एम्स में इलाज करने के लिए पहुंचने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी क्योंकि देवघर एम्स से सबसे निकटतम स्टेशन शंकरपुर स्टेशन है जिससे यहां के मरीजों के काफी राहत स्टेशन से मिलेगी ।
