भारतीय जनता पार्टी बागबेड़ा मंडल के द्वारा सेना के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर :भारतीय जनता पार्टी बागबेड़ा मंडल द्वारा सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस यात्रा का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष अश्विनी तिवारी ने किया। यात्रा की शुरुआत बागबेड़ा के सिद्धो कान्हू मैदान से हुई, और यह सुभाष चौक तक निकाली गई।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट करना था, साथ ही नागरिकों में देशभक्ति की भावना को और अधिक जागृत एवं सुदृढ़ करना इसका एक प्रमुख उद्देश्य रहा। यात्रा के दौरान सम्पूर्ण क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल बना रहा और नागरिकों ने इसमें उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई ।इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा विशेष रूप से उपस्थित रहे । उनके साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक भी यात्रा में सम्मिलित हुए।प्रमुख रूप से मनोज कुमार,श्रीमती कान्ता सरकार श्रीमती छवि विश्वकर्मा धर्मेंद्र चौहान, मुकेश सिंह, आनंद कुमार, शैलेश पाठक बबलू पाठक और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें