जादूगोड़ा: मिट्टी के हांडी के विक्रेता खरा बगान कलकापुर निवासी संतो भगत बताते हैं कि बदलते समय के साथ आधुनिकता ज़रूरी है, लेकिन अगर हमारी मिट्टी से रिश्ता टूट गया,तो एक दिन हमारी प्यास सिर्फ मशीनें बुझाएँगी—मन नहीं,बात में सच्चाई है कि फ्रिज में रखा पानी ठंडा हो सकता है, लेकिन मिट्टी के घड़े का पानी सीधा आत्मा तक उतरता है। शायद इसलिए लोग कहते हैं ये पानी सिर्फ प्यास नहीं बुझाता थकान भी उतार देता है। गर्मियों का मौसम चल रहा है, आपने देखा होगा कि कुछ लोग गर्मियों में पानी के लिए घर में मिट्टी का घड़ा रखते हैं, मटके का पानी न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र में भी इसके कई फायदे बताए गए हैं। मिट्टी का कोई मूल्य नहीं, लेकिन वही मिट्टी घड़ा बनकर अनमोल हो जाती है। इसीलिए आप कभी भी ऐसी कोई छोटे विक्रेता को देखें तो उनसे एक मिट्टी का घड़ा जरूर खरीदे।
मिट्टी के घड़े में पानी पीने से कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं, जैसे कि पानी का तापमान कम होने से पाचन तंत्र को लाभ होता है और मिट्टी की प्राकृतिक गुणवत्ता से पानी में मिनरल्स की मात्रा बढ़ जाती है। फ्रिज का पानी लाख ठंडा हो, लेकिन उसमें मिट्टी का स्वाद नहीं है। हमें अपनी मिट्टी के स्वाद को खजाने की तरह सहेजना है. इसमें ही जीवन की सुगंध है.
