गिरिडीह
जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र के मोहलीडीह के समीप आज सुबह दो वाहनो के बीच हुई भीषण टक्कर में दोनों वाहन चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
जिन दो वाहनों के बीच टक्कर हुई ही उनमें एक वाहन में मवेशी लोड थी तो दूसरे वाहन में सीमेंट भरा हुआ था। घटना अहले सुबह की है। दोनों वाहनों के बीच की टक्कर इतनी भीषण थी की दोनों वाहनो के परखच्चे उड़ गए। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी माहौल उत्पन्न हो गया ।देखते ही देखे काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई । इधर घटना की सूचना मिलने के बाद ताराटांड़ थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट है। घटना के संबंध में बताया गया आज अहले सुबह एक वाहन धनबाद से गिरिडीह की ओर तो दूसरा वाहन गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहा था, जिसमें एक वाहन में सीमेंट लदा था तो दूसरा वाहन मवेशियों से भरा हुआ था। इसी दौरान दोनों वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई जिसके बाद दोनों वाहन के चालक की गाड़ी में ही फंस कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस की टीम जेसीबी और मशीन के सहारे दोनों वाहनों के आगे के हिस्से को काटकर दोनों वाहन के चालकों के शव को किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला । इस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक मवेशियों की भी मौत हो गई है। फिलहाल दोनों मृतक चालकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है ।
