रांची : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के सफाया का जो संकल्प लिया है वह निश्चित रूप से सफलता की ओर बढ़ रहा है। लातेहार में आज हुई मुठभेड़ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने 10 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान घायल हुए एक जवान का इलाज रांची में चल रहा है जिसे उन्होंने अस्पताल में जाकर मुलाकात की। उन्होंने कहा कि घायल होने के बाद भी जवान पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरा दिखा।ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बिहार की धरती से संकल्प व्यक्त किया था उसे पूरा किया गया। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि मात्र 23 मिनट में भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकी और उनके ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का काम किया है ।
