बकरीद को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़: बकरीद पर्व को लेकर पाकुड़ नगर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ दयानंद आजाद ने की, वहीं बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू समेत थाना क्षेत्र के कई गणमान्य लोग, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।एसडीपीओ दयानंद आजाद ने कहा कि उपायुक्त पाकुड़ के निर्देश पर यह बैठक बुलाई गई है ताकि बकरीद के मौके पर किसी भी प्रकार की अफवाह या शांति भंग करने वाली घटनाओं पर पहले से ही कड़ी नजर रखी जा सके। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

सभी समुदाय एकजुट होकर मनाएं त्योहार बीडीओ 

बैठक में बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने कहा कि पाकुड़ की गंगा-जमुनी तहजीब हमेशा मिसाल रही है। बकरीद जैसे पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रशासन को सहयोग करें और किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत सूचना दें।

प्रशासन ने दिए निर्देश, पर्व पर दिखेगा चौकसी का माहौल

बैठक में मौजूद लोगों से सुझाव भी लिए गए। तय हुआ कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी और ड्रोन से भी निगरानी की जा सकती है। अफसरों ने साफ किया कि त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें