पाकुड़ : रात के अंधेरे में चोरों ने उड़ाया लैपटॉप और नगदी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़: पाकुड़ जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चर्च रोड, धनुषपुजा में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर लैपटॉप और नगदी समेत कई कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की लिखित शिकायत मनोज सोरेन ने नगर थाना में दर्ज कराई है।प्राथमिकी के अनुसार, सोमवार रात लगभग 10:30 बजे जब मनोज अपना घर पहुंचा तो घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर घुसा तो घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पाया। घर के अंदर रखें सामानों में एक ASUS कंपनी का लैपटॉप, माउस, बैग तथा करीब 40,500 रुपये गायब थी जिसको अज्ञात चोरों ने चोरी है। जिसके बाद मनोज ने थाना में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित मनोज सोरेन ने आशंका जताई है कि चोर पहले से इलाके की रेकी कर रहे थे। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है।मौके पर नगर थाना के एएसआई सनातन माझी पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की । वही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें