पाकुड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़, 3 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़ : पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के बड़ी अलीगंज इलाके में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मो० नसीम आलम के रूप में हुई है, जो पाकुड़ के ही बड़ी अलीगंज का रहने वाला है। एसपी प्रभात कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। एसपी को सूचना मिली थी कि बड़ी अलीगंज स्थित एक मकान में मादक पदार्थों की अवैध खरीद-बिक्री की जा रही है। इस पर एसपी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (मुख्यालय), उत्पाद विभाग और स्थानीय थाना की संयुक्त टीम का गठन किया गया।टीम ने सोमवार की रात करीब 8 बजे उक्त मकान पर छापा मारा।छापेमारी के दौरान आरोपी के घर की तलाशी ली गई, जहाँ से प्लास्टिक के एक पोटले में रखा गया 3 किलो (373 ग्राम वजन सहित) गांजा बरामद हुआ। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे पाकुड़ नगर थाना लाया गया और उसके विरुद्ध थाना कांड संख्या- 155/25, दिनांक 26.05.25, धारा 20 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

टीम में सह थाना प्रभारी प्रज्ञान दास, उत्पाद विभाग के समीर एलेक्ज़ मुर्मू, सअनि राहुल गुप्ता, सअनि सनातन मांझी, सअनि सुशील मांझी, हवलदार रिंकू यादव और मनीषा सोरेन शामिल थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें