जमशेदपुर: एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी चोरी की घटना बढ़ गई है, तो दूसरी ओर शहरी क्षेत्र में लगातार गौ तस्करों द्वारा गाय की चोरी कर रातों-रात कपाली होते हुए उड़िसा भेजा जा रहा है। इसके लिए चार पहिया वाहन का प्रयोग किया जा रहा है। गौ रक्षा समिति के जागरूक सदस्यों ने देखा कि प्रतिदिन तीन – चार गाड़ियां गौ तस्करी में लगी हुई है, तो इन लोगों ने रात्रि जागरण कर बीती रात 3 बजे एक महिंद्रा बोलेरो चार पहिया वाहन का पीछा किया। यह लोग कदमा से गाय तस्करी करके कदमा मरीन ड्राइव गैस गोदाम की ओर जा रहे थे । मोटरसाइकिल से गौ रक्षकों ने अदम्य साहस के साथ गौ तस्करों का पीछा किया गौ तस्करों ने मोटरसाइकिल सवार को गिराने की कोशिश की और इसी क्रम में उसकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें पांच गाय बंद थी।
वही गाय को भी चोट आई है , इधर रक्षकों ने गौ माता और गाड़ी में सवार दो आरोपियों को पड़कर कदमा थाने को सुपुर्द कर दिया है।
गौ रक्षकों ने बताया है कि अब तक उन लोगों ने 70 गौ माता को तस्करों से छुड़ाया है। इन तस्करों को 5 महीना का जेल होता है। उसके बाद पुन: इस कार्य में लग जाते हैं। इसलिए ऐसे गौ तस्करों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ।
